Best Hindi Suvichar Lines, Good Inspiring Thoughts in Hindi, Motivational Hindi Poem
हर ठोकर के बाद संभलने में वक्त लगता है ....
बिखरेगी फिर वही चमक तेरे वजूद से तू महसूस करना ....
टूटे हुए मन को संवरने में थोड़ा वक्त लगता है ....
जो तूने कहा कर दिखायेगा रख यकीन ....
गरजे जब बादल तो बरसने में वक्त लगता है ....
खुशी आ रही है और आएगी ही, इन्तजार कर ....
जिद्दी दुख-दर्द को टलने में थोड़ा में वक्त लगता है ॥
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है ....
थोड़ा धीरज रख, थोड़ा और जोर लगाता रह ....
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है ....
कुछ देर रुकने के बाद फिर से चल पड़ना दोस्त ....
Post a Comment Blogger Facebook
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.